Shelter Home

Shelter Home: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे बेसहारों हेतु बने शेल्टर होम

Shelter Home: ठंड के दौरान खुले आसमान कोई न सोए, उन्हें शेल्टर होम लाए- डीएम एस, राजलिंगम

  • जिलाधिकारी ने किया आश्रय गृह का औचक निरीक्षण
  • गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 जनवरी:
Shelter Home: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे बेसहारों हेतु शेल्टर होम बनाये गये. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मंगलवार को रात्रि में नगर निगम द्वारा संचालित शेल्टर होम (आश्रय गृह) वरुणा पार जोन, सिकरौल, भीमनगर का औचक निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया और और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने आश्रय गृह में जाकर उपस्थिति रजिस्टर में आज के दिन आए लोगों के बारे में जानकारी ली और लोगों द्वारा शिकायत और सुझाव में दिए गए फ़ीडबैक को भी देखा। उन्होंने प्रतिदिन वहाँ आने वाले लोगों के आधार कार्ड नंबर मोबाइल नम्बर के साथ ठहरने के उद्देश्य भी लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने का निर्देश दिया।

BJ ADVT

निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह में कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश, अलाव की व्यवस्था, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित मिली। उन्होंने वहाँ ठहरे हुए लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली कि कोई समस्या तो नहीं है।

जिलाधिकारी ने वहाँ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का नाम और मोबाइल नम्बर लिखवाकर ड्यूटी चार्ट आश्रय गृह के बाहर चिपकाने के निर्देश दिए। उन्होंने आस पास से आए असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उनसे कहा कि ठंढ़ से बचाव के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित कराया जा रहा है।उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें:- Darshan of Kashi Vishwanath: नये वर्ष मे बुजुर्गो के लिए काशी विश्वनाथ का दर्शन हुआ आसान

उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल,नगर निगम के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें