school fire: अहमदाबाद के अंकुर स्कूल में भीषण आग, तीन बच्चे फंसे होंने की जानकारी

अहमदाबाद, 09 अप्रैल: school fire: अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र में स्थित अंकुर स्कूल में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड का काफिला आ पहुंचा है। बताया जा रहा है कि स्कूल में की छत पर तीन बच्चें फंसे है।

फायर जवानों द्वारा बच्चों को बचाने की कार्रवाई की जा रही है। हालाकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कोविड-19 के कारण स्कूल बंद है तो यह बच्चें स्कूल के अंदर कैसे पहुंचे। उधर बताया जा रहा है कि स्कूल पूर्व नगर सेवक देवचंद पटेल का है। आग इतनी भयानक है कि उसके गोले दूर-दूर तक दिखाई दे रहे है। फिलहाल आगे की जानकारी हासिल की जा रही है।

WhatsApp Image 2021 04 09 at 11.44.20 AM