RSS shashtra pujan: मऊ जिले के विभिन्न स्थानों पर आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा शस्त्र पूजन

RSS shashtra pujan: इन सभी कार्यक्रमों में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित होंगे

रिपोर्ट: पवन सिंह

मऊ, 13 अक्टूबरः RSS shashtra pujan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद मऊ द्वारा जनपद के विभिन्न ने स्थानों पर विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनी है। संघ द्वारा जिले के हर खण्ड केंद्र व नगर केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित होंगे कोविड प्रोटोकोल को देखते हुए कार्यक्रमों का विकेंद्रीकरण किया गया है।

RSS shashtra pujan: ज्ञात हो कि संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन 1925 में नागपुर हुई थी इसलिए संघ इसे अपना स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है। यह संघ का 97 वां स्थापना दिवस है इस अवसर पर संघ द्वारा समाज के वातावरण को भगवा मय करने की योजना है।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Trains divert: पश्चिम रेलवे की कुछ स्पेशल ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, देखें लिस्ट

संघ ने लक्ष्य लिया है कि विजयादशमी के अवसर पर जनपद के 10000 घरों पर ॐ अंकित भगवा ध्वज का आरोहण किया जाएगा एवम खंड नगर केंद्र पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों के अलावा इतनी ही संख्या में समाज के संभ्रांत लोग भी सम्मिलित होंगे।

Whatsapp Join Banner Eng