VDA meeting

Review of construction projects: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निर्माण परियोजनाओं की हुई समीक्षा

Review of construction projects: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे गतिमान निर्माण परियोजनाओं की वाराणसी विकास प्राधिकरण मे हुई समीक्षा

  • Review of construction projects: समीक्षा बैठक मे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गोदोलिया चौराहे तक बन रही ड्रीम प्रोजेक्ट रोप वे पब्लिक यातायात सिस्टम के निर्माण मे आ रही बाधाओं के समाधान पर लिए गये निर्णय
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 सितंबर:
Review of construction projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे गतिमान निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक वी डी ए सभागार मे सम्पन्न हुई. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में निर्माण की परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक मे परियोजनाओ को पूरा करने मे आ रही समस्याओं पर गंभीर विमर्श करके समाधान हेतु निर्देश दिये गये.

यह भी पढ़ें:- IIT BHU: आई आई टी बी एच यू के 51 संकाय सदस्य पेटेंट मिलने पर हुए सम्मानित

बैठक मे प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक निर्माणाधीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में रोपवे की पायलट परियोजना पर विशेष विमर्श किया गया. इस योजना के अन्तर्गत कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे स्टेशन एवं टावर्स के निर्माण कार्य में एन०एच०एल०एम०एल० द्वारा कराये जा रहे कार्याे के अन्तर्गत, विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं परियोजना टावर व स्टेशन के स्थान से अन्नत स्थान पर स्थानान्तरित करने के कार्य की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा में विधुत विभाग द्वारा टावर सं0 5 से टावर सं0 13 के बीच का बिजली का केवल हटाये नही जाने पर नाराजगी व्यक की गई.

BJ ADS

बैठक मे गिरजाधर स्थित पुलिस बूथ को हटाने पर भी विचार किया गया। जलकल, जलनिगम, विधुत विभाग के अधिकारीगण उपस्थिति रहे। बैठक के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने विधुत विभाग, जलकल, जलनिगम के शिफिटिंग कार्याे में विलम्ब तथा आ रही समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्याओं का सामाधाान जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान वी0डी0ए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अधिक्षण अभियन्ता आनंद मिश्रा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें