Revenue collection from barcodes: राजस्व वसूली के प्रथम तिमाही में नगर निगम, वाराणसी को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
Revenue collection from barcodes: वाराणसी निगम निगम बारकोड से राजस्व वसूली करने वाला प्रदेश में पहला नगर निगम
- गत वर्ष के पहले तिमाही के मुकाबले 73 प्रतिशत की बृद्धि के साथ कुल , 39.36 करोड़ की हुई राजस्व वसूली
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 जुलाई: Revenue collection from barcodes: नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी ऑकड़ों के आधार पर नगर निगम, वाराणसी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तिमाही में राजस्व वसूली में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष के तिमाही के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल से 30 जून तक तीन माह मे 73 प्रतिशत राजस्व वसूली की वृद्धि हुई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष नगर निगम वाराणसी द्वारा रु0 22.70 करोड़ की राजस्व वसूली की थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा रु0 39.36 करोड़ की राजस्व वसूली की गयी है।
View this post on Instagram
प्रदेश में पहले स्थान पर बरेली नगर निगम, दूसरे स्थान पर अलीगढ़ नगर निगम तथा तीसरे स्थान पर वाराणसी नगर निगम है। महापौर अशोक कुमार तिवारी के मार्गनिर्देश और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में वसूली वृद्धि का मुख्य कारण, नगर निगम, वाराणसी द्वारा गृहकर, जलकर, सीवरकर का बिल एकीकृत करने एवं अपने दुकानों का कर जमा करने हेतु पूर्णतया आनलाइन व्यवस्था की गयी है, जिसके अन्तर्गत गृहकर, जलकर, सीवरकर के बिल पर क्यू0आर0 कोड तथा सभी भवनों पर क्यू0आर0 कोड लगाया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में ऑकड़ों के आधार पर आनलाईन गृहकर जमा करने वालों में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा मासिक किराया जमा करने हेतु नगर निगम की सभी दुकानो पर बारकोड लगाया गया है, जिसके माध्यम से सभी दुकानदार प्रतिमाह अपने दुकान का किराया नियमित रूप से जमा कर रहे हैं।