Rajkot Game Zone Fire cheking

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई, 7 सरकारी कर्मचारी निलंबित

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट अग्निकांड के बाद राजकोट नगर निगम के दो सहायक अभियंता, दो उप अभियंता, दो पुलिस निरीक्षक और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक स्टेशन अधिकारी को किया गया निलंबित

google news hindi

राजकोट, 27 मई: Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग के बाद मलबा हटाने और शवों को ढूंढने का काम पूरा हो चुका है. फिर इन सबके बीच एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है कि 7 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.

अब तक की जानकारी के मुताबिक, राजकोट अग्निकांड के बाद दो असिस्टेंट इंजीनियर, दो डिप्टी इंजीनियर, दो पुलिस इंस्पेक्टर और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक स्टेशन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- Priyanka Gandhi Road show: वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो उमडा जन सैलाब

बता दें कि आग लगने के बाद आरोप लगे थे कि गेम जोन को बिना किसी जांच पड़ताल मौके पर मुवायना किए बिना ही अनुमति या फायर सेफ्टी, एग्जिट-एंट्री गेट चेकिंग जैसे सुरक्षा उपायों के अनुमति दी गई थी। जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ और बड़ी संख्या में लोगों की जान भी चली गई.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें