वीरपुर-गोंडल के बीच रेलवे क्रॉसिंग दुर्घटना की जाँच 23 व 24 नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे

भावनगर, 20 नवम्बर: भावनगर रेल मण्डल के वीरपुर एवं गोंडल स्टेशनों के बीच स्थित मानव युक्त रेलवे क्रॉसिंग सं. 39C पर 22 नवम्बर, 2020 (रविवार) को जब गाड़ी सं. 01463 (सोमनाथ-जबलपुर) रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय सड़क वाहन के साथ दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना की जाँच पश्चिम सर्कल, मुंबई के रेल संरक्षा आयुक्त श्री आर. के. शर्मा द्वारा 23 और 24 नवम्बर, 2020 को (दो दिन) 10.00 बजे से 19.00 बजे तक राजकोट के कोठी कंपाउन्ड स्थित मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है।  

whatsapp banner 1

जो भी आम नागरीक अथवा रेलवे कर्मचारी/अधिकारी इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देना चाहते हों, वे स्वैच्छिक रूप से उपरोक्त पते पर निर्धारित समयानुसार पहुंचकर रेल संरक्षा आयुक्त को जानकारी दे सकते हैं। इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी देने के इच्छुक व्यक्ति रेल संरक्षा आयुक्त (रेलवे), वेस्टर्न सर्कल 2 फ्लोर, चर्चगेट स्टेशन बिल्डिंग एनेक्सी, महर्षि कर्वे रोड, मुंबई-400020 को डाक द्वारा भी जानकारी भेजकर सूचित कर सकते हैं अथवा 022-22034351 पर फैक्स भी कर सकते हैं।