Radhanpur girl attack: धंधुका के बाद अब राधनपुर में हुए युवती पर हमले के विरोध में बंद एवं रैली में उतरे लोग
Radhanpur girl attack: आज राधनपुर में सुबह से ही गांव के लोगों ने स्वैच्छिक बंद रखा
अहमदाबाद, 29 जनवरीः Radhanpur girl attack: गुजरात के राधनपुर के शेरगढ़ गांव में एक युवती पर हमले को लेकर क्षेत्र में रोष फैल गया है। इस मामले में राधनपुर आदर्श विद्यालय में हिन्दू समाज के अग्रणियों की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें राधनपुर बंद रखने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत आज राधनपुर में सुबह से ही गांव के लोगों ने स्वैच्छिक बंद रखा। इसमें हिन्दू समाज की ओर से राधनपुर में आज 11 बजे से मौन रैली का आयोजन किया गया है। इसमें हिन्दू समाज के सभी संगठन इस रैली में शामिल होंगे और युवती को न्याय दिलाने मांग करेंगे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Munmun dutta troubles increased: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी
पाटण के राधनपुर तहसील के शेरगढ़ गांव में युवती घर पर काम कर रही थी इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक यासीन बलोच घर में घुस गया। वह युवती से जबरदस्ती करने लगा। युवती के शोर मचाने पर उसने चाकू से युवती पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर मचने पर आस-पास के लोग दौड़े आए और उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।