Prevention of heat wave in Varanasi: वाराणसी में हीट वेब से बचाव हेतु लगा हाई प्रेशर मिस्टइंग सिस्टम
Prevention of heat wave in Varanasi: मंदिर परिसर में हाई प्रेशर मिस्टइंग सिस्टम चालू होते ही पॉच डिग्री तापमान में हुई गिरावट

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जून: Prevention of heat wave in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे जबरदस्त तपन के बीच राहत भरी खबर है. नगर निगम के पहल पर वाराणसी शहर में हिट एक्शन प्लान के तहत महिला हाउसिंग ट्रस्ट ने वाराणसी शहर के दार्शनिक स्थान (दुर्गा मंदिर, दुर्गाकुण्ड) जहां श्रद्धालुओ की संख्या अत्यधिक होती है, वहाँ हाई प्रेशर मिस्टइंग सिस्टम लगाया गया है। इस तकनीक व्यवस्था से पानी को आर0ओ0 के माध्यम से शुद्ध किया जाता है। यह पानी ज्यादा दबाव से छोटे छोटे नोजल के माध्यम से बाहर फेका जाता है, जिससे फ़ौवारे जैसा आभास होता है।
यह भी पढ़ें:- Tablet Distribution: बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
मंदिर के 4 पंखों मे 20 नोजल साथ ही अतिरिक्त 40 अन्य नोजल लगाए गए है। मंदिर परिसर मे की गई इस व्यवस्था से मंदिर परिसर व मुख्य मंडप में लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तापमान अन्य जगहों से कम पाया गया, जिससे शीतलता का एहसास होता है। नोजल सिस्टम से निकला हुवा ज्यादा आर0ओ0 का पानी परिसर की सफाई मे उपयोग मे लिया जाएगा साथ ही पाइप मे बचा हुवा पानी वापस टंकी मे डाल कर फिर से उपयोग किया जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु प्रियंका पांडे ने बताया कि बाहर की तपती धूप से मंदिर परिसर मे आने पर यहाँ लगे फैन के जरिए जो परिसर का तापमान कम हुवा है उससे अत्यंत राहत मिली है। तथा धूप मे दर्शन करने के लिए प्रतीक्षा करने मे अब उतनी दिक्कत नहीं हो रही है। मंदिर परिसर के चौकीदार का कहना था कि सूरज के निकलते ही गर्मी बढ़ने लगती है, जिससे धूप मे बैठना असहनीय हो जाता है। मंदिर परिसर मे की गई मिस्टइंग फैन की व्यवस्था से आज बहुत राहत व सुकून मिला।
दुर्गा मंदिर के पुजारी कौशलपती दुबे ने बताया कि महिला हाउसिंग ट्रस्ट की टीम द्वारा मंदिर परिसर में मिस्टइंग फैन लगाने की इच्छा जतायी, जिससे मंदिर के प्रबन्ध कमेटी ने इस कार्य के लिये स्वीकृति प्रदान की, उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर व भक्तजनों के लिए एक अच्छा कार्य हुआ है, इस मिस्टइंग से दुर्गा माता मंदिर मे आने वाले श्रद्धालु जन को राहत मिलेगी. हिट एक्शन प्लान का निर्माण वाराणसी नगर निगम, एन.आर.डी.सी. महिला हाउसिंग ट्रस्ट, आई.आई.पी.एच.जी. व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से मिल कर किया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें