Postal Department Campaign

Postal Department Campaign: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे डाक विभाग ने शुरू किया महाप्रचार अभियान

Postal Department Campaign: वेलेंट वाराणसी इन डाक बाइकर्स महाप्रचार अभियान को, हरी झंडी दिखा कर रवाना किया कर्नल विनोद ने

  • बाइक पर सवार डाक योद्धा पूर्वांचल के सुदूर गाँवों मे डाक सेवाओं का करेंगे महा प्रचार
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 जनवरी:
Postal Department Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे डाक सेवाओं की जानकारी देने हेतु महा प्रचार अभियान की शुरुआत हुई. समाज के व्यवसायियों, ग्रामीणों तथा अन्य सभी वर्गों तक डाक सेवाओं को पहुंचाने हेतु प्रचार अभियान का शुभारंभ कर्नल विनोद पोस्टमास्टर जनरल ने किया. कर्नल विनोद के नेतृत्व में वाराणसी परिक्षेत्र के बीस डाक योद्धा, अपनी बाइक से परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जा कर विभिन्न योजनाओं का प्रचार करेंगे.

वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न जिलों के डाककर्मी तथा परिक्षेत्र कार्यालय के अधिकारीयों के बाइकर्स भदोही, गाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया तथा वाराणसी में दो दो दिन प्रवास कर, प्रचार का महाअभियान करेंगे।

BJ ADVT

अवसर पर कर्नल विनोद ने बताया कि इंडिया पोस्ट सभी लोगो को बेहतरीन डाक तथा वित्तीय सेवा प्रदान कर रहा है इन योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए परंपरागत तरीके और उच्च स्तरीय तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर जारी रहता है, देश के नागरिकों विशेषतौर से युवाओं के बीच डाक विभाग सेवाओं से संबंधित जानकारी का प्रसार करने और व्यवसाय वर्ग को जानकारी मुहैया कराने के लिए इस महाअभियान को आरंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Kashi Tamil Sangamam: धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम चरण 3 के लिए पंजीकरण पोर्टल किया लॉन्च

दस दिन के इस महाअभियान की वाराणसी कैंट हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर हरी झंड़ी दिखा कर कर्नल विनोद ने शुरूआत की। दोपहर को भदोही पहुंचने पर व्यवसायियों के साथ बैठक कर पार्सल सेवा स्पीड पोस्ट आदि के साथ साथ डाक बीमा तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाओं के बारे मे चर्चा की गई साथ ही बाइक रैली के द्वारा विशाल आम- जन को जोड़ने की कोशिश की गयी।

इस अभियान के तहत 16 जनवरी को ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, भदोही में स्कूली बच्चों के बीच पोस्ट कार्ड लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी I साथ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई होगीI
इस महाभियान के तहत विशाल आम-जन को जोड़ते हुए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक के 10,456 खाते, सुकन्या समृद्धि योजना के 749 खाते, महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के 357 खाते, सीनियर सिटीजन के 156 खाते, फिलेटेलिक डिपाजिट एकाउंट के 40 खाते, डाक जीवन बीमा / ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के 20,58,509 रुपए प्रीमियम का व्यवसाय अर्जित किया गया।

सम्पूर्ण क्षेत्र में अभियान चलाते हुए प्रत्येक गांव के 10 साल से कम उम्र की सभी बच्चियों को ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ से जोड़ते हुए 06 सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया. जिसमे बिसुनपुर, उमरी, जगापुर, कांटीरामपुर, हरिभानपुर. तथा कनियर सम्मिलित है | इसी क्रम में 06 सम्पूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया जिसमे बिसुनपुर, उमरी, चेरापुर, कांटीरामपुर, चौर, तथा मुर्दहा सम्मिलित है | ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को महिला सम्मान बचत पत्र से जोड़ते हुए 04 सम्पूर्ण महिला ग्राम घोषित किया गया जिसमे मुलीबनियापुर, धनई पट्टी, बाजार कालिका तथा काजी सराय शामिल है.

डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, इंटरनेशनल मेल, डाक घर निर्यात केंद्र, डोमेस्टिक पार्सल, डाक जीवन बीमा, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र तथा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से 5 वर्ष तक बच्चों का निःशुल्क डोर स्टेप आधार सेवा तथा 10,000 तक के निःशुल्क निकासी की सुविधा जैसी अनेक जनोन्मुखी कार्य कर रहा है ।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें