Poshtiwar College

Poshtiwar College: आविष्कार-2023 शोध महोत्सव में पोशत्तिवार महाविद्यालय के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

Poshtiwar College: पोशट्टीवार कॉलेज विश्वविद्यालय स्तर की नवाचार गतिविधियों में सफल रहा है

Poshtiwar College: आदर्श शिक्षा प्रसारक मंडल द्वारा संचालित यादवराव पोशत्तिवार महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित गोंडवाना विश्वविद्यालय स्तरीय आविष्कार-2023 शोध महोत्सव में शानदार सफलता हासिल की। प्रतियोगिता का आयोजन गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरोली में किया गया था। इसमें गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरौली से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पोस्टर और पीपीटी नामक दो राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसमें नासिक में होने वाले इंटर-यूनिवर्सिटी इनोवेशन फेस्टिवल-2023 फेस्टिवल के लिए प्रत्येक संकाय से विभिन्न स्तर के दो छात्रों का चयन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में कॉलेज के बीएससी पार्ट-3 में पढ़ रही है । पायल कामडी नामक छात्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया और उसे दूसरी बार राज्य स्तरीय नवाचार अनुसंधान महोत्सव के लिए चुना गया है। पिछले वर्ष भी गोंडवाना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया था । गतिविधियों के साथ उन्हें सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में जाने की संधि मिली। वह खुद को बहुत ही खुशनसीब समझती है और इसका श्रेय अपने शिक्षक प्रोफेसर. शेंडे सर को देना चाहती है। उनके निरंतर प्रोत्साहन से यह मुकाम मिला प्राप्त किया । साथ ही अपने माता पिता को भी धन्याद देना चाहती है। साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय नवप्रवर्तन अनुसं महाविद्यालय का निरंतर राज्य स्तर नवप्रवर्तन गतिविधियों हेतु चयन किया जा रहा है। आदर्श शिक्षा प्रसारण मंडल, तलोधी (बा.) संस्था के अध्यक्ष मा. संदीपजी पोशट्टीवार, आदर्श शिक्षा प्रसारण मंडल, तलोधी (बा.) सचिव नानासाहेब पौशट्टीवार, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी। अरूण प्रकाश, महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य डाॅ. गौरव देशमुख एवं समस्त प्राध्यापकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने बधाई का माहौल बनाया।

Adani-Hindernburg Case Verdict: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें