Poonam Maurya

Poonam Maurya: उत्तरप्रदेश के राज्यपाल ने पूनम मौर्या को नामित किया सदस्य

Poonam Maurya: जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में सदस्य नामित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 जून: Poonam Maurya: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में सदस्य नामित किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के मार्गों के योजनाबद्ध विकास के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गठित की गई मार्ग विकास नीति के अधीन प्रदेश की सड़कों के रखरखाव तथा मरम्मत/सुदृढ़ीकरण आदि कार्यो हेतु गठित सड़क निधि के संचालन हेतु प्रावधानों के अधीन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में चालू वित्तीय वर्ष की कार्यकारिणी हेतु सांसदों/विधायकों एवं जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यपाल द्वारा सदस्य नामित किया गया है।

इसमें वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या को भी सदस्य नामित किया गया है। नामित अन्य सदस्यों में नीरज शेखर सांसद राज्यसभा, अनुराग शर्मा सांसद झांसी, मानवेंद्र सिंह विधायक ददरौल शाहजहांपुर, मनीष जायसवाल विधायक पडरौना कुशीनगर एवं राजेश कुमार अग्रहरी जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी प्रमुख है।

क्या आपने यह पढ़ा…. RJT Division trains Affected: चक्रवात के कारण राजकोट मंडल की यह ट्रेनें होगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें