Police drinking case

Police celebrating liquor party in gujarat: गुजरात में कानून केे रखवाले खुद मना रहे ‘शराब पार्टी’, यहां 1 पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोग गिरफ्तार

Police celebrating liquor party in gujarat: वलसाड़ में एक पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोग शराब की पार्टी करते पकड़े गए

अहमदाबाद, 27 जुलाईः Police celebrating liquor party in gujarat: गुजरात में शराब चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल राज्य के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं अभी भी कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। ऐसे में कानून के रखवाले खुद शराब की पार्टी करते हुए पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य के वलसाड़ में एक पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोग शराब की पार्टी करते पकड़े गए है। वलसाड एसपी ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक बोटाद में केमिकल पीने से लोगों की मौत को लेकर पुलिस को स्थानीय शराब की दुकानों पर छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान वलसाड के अतुल स्थित एक बंगले में शराब पार्टी चल रही होने की सूचना पर वलसाड जिले के एसपी डॉ. राजदीप सिंह झाला ने छापा मारा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Urfi javed bold photos: उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, हाथों से बदन ढककर करवाया बोल्ड फोटोशूट; देखें…

सूचना के बाद वलसाड के एसपी डॉ. राजदीप सिंह झाला, स्थानीय क्राइम ब्रांच और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अतुल फर्स्ट गेट स्थित छापा मारा। जहां बर्थडे पार्टी चल रही थी। छापे में नानापोढा का एक पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोगों को शराब पीते हुए पकड़े गए है। वलसाड एसपी ने उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए 18 बोतल शराब, 26 मोबाइल, 5 कार और 7 बाइक सहित कुल 26 लाख से अधिक का माल-सामान जब्त कर लिया।

Hindi banner 02