PM’s Parliamentary Constituency: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की विकास योजना को दिसंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश
PM’s Parliamentary Constituency: जिलाधिकारी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 नवंबर: PM’s Parliamentary Constituency: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जनपद वाराणसी में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत एवम् कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य अभी अधूरे हैं, उसे शीघ्र दिसंबर तक पूर्ण करा लिया जाए। जनपद में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीसी रोड, सड़क इंटरलाकिंग, नाली, पटरी, घाट, पुस्तकालय सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहें हैं।
यह भी पढ़ें:- Kutch Ranotsav-2024: उद्यमिता, कला, हस्तकला और संस्कृति का बेजोड़ संगम
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत कुल स्वीकृत 715 परियोजनाओँ में से 682 परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है । समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्रत्येक दशा गुणवत्तापूर्वक माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं कार्यदायी विभागों के उच्च अधिकारियों/अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है कि कार्यों की गुणवत्ता स्वयं निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता यू0पी0 सिडको, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईसी प्रयागराज व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे l