pm varanasi road show

PM Varanasi road show: प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में रोड शो; सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ कर रही थी फूलों की बारिश

  • PM Varanasi road show: प्रधानमंत्री के साथ फूलों से सजे वाहन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी उमड़ी जनता के अभिवादन को कर रहे थे स्वीकार
  • रोड शो के लगभग 5 किमी लंबे रास्ते मे कई स्थानों पर बने स्वागत मंच, फूलों की हुई बरसात, संगीत की धुन पर थिरके लोग
  • रोड शो के मार्ग लंका, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदोलिया, बांस फाटक, ज्ञानवापी तक सैकड़ो की संख्या मे लगाए गये थे आकर्षक कटाउट
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मई:
PM Varanasi road show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे ऐतिहासिक रोड मे काशी वासी उमड़ पड़े. लंका से काशी विश्वनाथ धाम की लगभग 5 किमी लंबी दूरी को तय करने मे प्रधानमंत्री को 4 घंटे का समय लग गये. रोड शो के संपूर्ण मार्ग को भाजपा के बैनर, झंडों और आकर्षक कटाउट से सजा दिया गया था. मंगल वार 14 मई को प्रधानमंत्री अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

PM Varanasi road show

लंका स्थित मालवीय प्रतिमा को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था. शाम 5 बजे प्रधानमंत्री ने महामना की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, झुक कर शीश नवाया और उनका आशीर्वाद लेकर, रोड शो प्रारंभ किया. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी वाहन पर सवार थे. लंका मार्केट के 80 फिट चौड़े रास्ते मे, गलियारों, और छतों पर खाचाखच लोग भरे थे. प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. वाहन के आगे आगे सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं भगवा रंग की आकर्षक साड़ी और पगड़ी धारण कर, जोशीले नारों के साथ, नृत्य करते चल रही थी.

buyer ads

रोडशो का विशाल काफिला धीरे धीरे बढ़ रहा था. जगह जगह बने स्वागत मंच पर आकर्षक चुनावी गीत माहौल को बेहद खुश नाम बना रहे थे. इन गीतों मे भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और रविकिशन के चुनावी गीतों पर जनता थिरक रही थी. प्रधानमंत्री का वाहन संत रविदास गेट, मन्ना पहलवान लस्सी वाले, बॉब बैंक, श्यामल रेस्टोरेंट, सिया राम डेयरी, मुमुक्षु भवन अस्सी चौराहा होते चर्चित पप्पू चाय वाले दुकान पर कुछ क्षण के लिए रुक गया. 2014 और, 2019 के चुनावी रोड शो मे भी नरेंद्र मोदी, इस चाय की दुकान पर रुक कर, पप्पू के बेटे मनोज के हाथ से चाय पी थी. यह चाय की दुकान देश भर मे चर्चित है.

यह भी पढ़ें:- Katra Express route change: किसान आंदोलन के कारण जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव

अस्सी से प्रधानमंत्री का काफिला भदैनी , शिवाला, सोनारपुरा, मदन पुरा, गौदौलिया, बांस फाटक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा. रास्ते भर लोगों के हुजूम और छतों पर से निहार रहे पुरुष और महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थी. रोड शो मे भाजपा के कई पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री गण, विधायक, पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट जन शामिल थे. रोड शो के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया. मंगलवार 14 मई को प्रधानमंत्री अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें