house lucky draw

PM Aawas Yojna: वाराणसी में 127 भाग्यशाली लोगों को आवंटित हुए आवास

PM Aawas Yojna: वाराणसी मे 127 भाग्यशाली लोगों को अपने आवास का सपना पूरा हुआ

वाराणसी, 04 अगस्तः PM Aawas Yojna: वाराणसी मे 127 भाग्यशाली लोगों को अपने आवास का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण मे अवशेष रहे 127 फ्लैट्स का आवंटन लाटरी विधि से पूर्ण किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर मे आयोजित लॉटरी कार्यक्रम मे लगभग 800 लोगों ने हिस्सा लिया।

Vanaras house drow

PM Aawas Yojna: पन्ना लाल पार्क स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम-हरहुआ एवं ग्राम कुरहुआं में बनाये जा रहे भवनों में आवंटन हेतु अवशेष 127 भवनों का आवंटन लाटरी के माध्यम से जिला आवंटन समिति द्वारा किया गया। लॉटरी के माध्यम से आवंटन हेतु कुल 127 फ्लैट्स रिक्त थे। इन फ्लैट्स हेतु लॉटरी मे भागीदारी करने के लिये, कड़ी जाँच पड़ताल के बाद कुल 779 पात्र व्यक्तियों का चुनाव किया गया था . प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुरहुआ ग्राम मे 69 तथा हरहुआ ग्राम मे 58 आवास रिक्त थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Share Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 54 हजार के पार

बताते चले कि लगभग एक वर्ष पूर्व हुए प्रथम चरण के लाटरी के उपरांत 127 भवन शेष रहे गए थे। इन 127 फ्लैट्स के रिआवंटन हेतु, गत कई महीने से सैकड़ो आवेदन कर्ता प्रतिदिन प्राधिकरण का चक्कर काट रहे थे। इस बीच दो उपाध्यक्षों का तबादला भी हो गया। अंततः नवीन उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने जनाकांक्षाओं को ध्यान मे रखते हुए लाटरी कि प्रक्रिया संपन्न कराई।

इस लाटरी कार्यक्रम को प्राधिकरण के संपत्ति विभाग ने पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई। सार्वजानिक लाटरी आयोजन मे सैकड़ो लोगों की उपस्थिति मे, जनता के बीच, जनता के द्वारा आयोजन शान्ति पूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ। संपत्ति अधिकारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व मे हुए इस कार्यक्रम मे अभिषेक कुमार, महेंद्र कुमार अम्बेडक, प्रकाश जी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें