pib varanasi

PIB Media Workshop: पीआईबी वाराणसी द्वारा सेवापुरी में “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज

PIB Media Workshop: पत्रकारों को फेक न्यूज से निपटने और जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

  • PIB Media Workshop: कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह तथा नोडल अधिकारी हैँ मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अक्टूबर
: PIB Media Workshop: पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी की ओर से गुरुवार 16 अक्टूबर को सेवापुरी विकास खंड सभागार में एक दिवसीय “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय पत्रकारों को संवाद, प्रशिक्षण और अनुभव-साझा करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर धर्मेंद्र सिंह, सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, जबकि रीना कुमारी, ब्लॉक प्रमुख सेवापुरी, पीएमजी कर्नल विनोद, तथा दिलीप कुमार शुक्ला, निदेशक, पीआईबी लखनऊ, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- AC coach facility: ओखा–भावनगर एवं भावनगर–ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी कोच की सुविधा विस्तारित

इस कार्यशाला में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही पत्रकारों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में पत्रकारिता की बदलती चुनौतियों, सूचना के जिम्मेदार संप्रेषण और फेक न्यूज से निपटने की प्रभावी तकनीकों पर विशद चर्चा की जाएगी।

पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने बताया कि “वार्तालाप” कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों को सरकार की योजनाओं की सही और संवेदनशील रिपोर्टिंग हेतु सशक्त बनाना है, ताकि जनहित से संबंधित जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सटीक रूप से पहुंच सके।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें