blood camp

Organized blood donation camp in abu: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस पर आबू में रक्तदान शिविर का आयोजन

Organized blood donation camp in abu: शिविर में माउंट आबू के सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं सहित नागरिकों ने रक्तदान किया

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 03 मार्चः Organized blood donation camp in abu: माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन (Organized blood donation camp in abu) किया गया। शिविर में माउंट आबू के सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं सहित नागरिकों ने रक्तदान किया। दोपहर तक 150 यूनिट के करीब यूनिट रक्तदान पूर्ण हो चुका था।

abu blood camp

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रतिवर्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना माउंट आबू में अपने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। बीते दो वर्षों में इसी प्रकार से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर 251 यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया था।

क्या आपने यह पढ़ा…… RSS meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 से 13 मार्च तक गुजरात के कर्णावती में होगी

रक्तदान शिविर में ब्राह्मण समाज से सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक (एसबीआई) प्रमोद व्यास, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद अग्रवाल, भास्कर अग्रवाल, बाबू सिंह परमार, महेन्द्र सिंह परमार, दीपक त्रिपाठी, सलिल कालमा, भंवर सिंह मेड़तिया, मुस्लिम समाज से शाबिर मोहम्मद कुरैशी, बंटी इरशाद कुरैशी, टेक्सी यूनियन के प्रवीण सिंह, भरत सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत ओरिया की सरपंच शारदा देवी, पंच प्रेमा राम, सहित अजित, मंगल नरपत चारण व ब्लड बैंक ऑर्गेनाइजर बी के धर्मेश भाई, डॉ प्रताप मिड्ढा उपस्थित थे।

Hindi banner 02