train coach 884 x 497

Okha-Shakur Basti Special Train: ओखा-शकूर बस्ती स्पेशल ट्रेन के कुछ स्टेशनों के लिए समय सारणी में बदलाव

Okha-Shakur Basti Special Train: ओखा से लेकर राजकोट तक आने वाले स्टेशनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।

राजकोट, 19 सितम्बर: Okha-Shakur Basti Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जाने वाली ओखा-शकूर बस्ती (दिल्ली कैंट के पास) स्‍पेशल ट्रेन के ओखा से लेकर राजकोट तक आने वाले स्टेशनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-शकूर बस्ती स्पेशल 23 सितम्बर से लेकर 25 नवम्बर, 2025 तक प्रति मंगलवार ओखा 10.20 बजे, द्वारका 10.51 बजे, खंभालिया 12.02 बजे, जामनगर 12.53 बजे, हापा 13.20 बजे, राजकोट 14.50 बजे और शकूर बस्ती अगले दिन 10.35 बजे पहुंचेगी।

OB banner

इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09524 शकूर बस्ती–ओखा स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को शकूर बस्ती से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.58 बजे राजकोट, 08.23 बजे हापा, 09.37 बजे जामनगर, 10.25 बजे खंभालिया, 11.35 बजे द्वारका और 13:00 बजे ओखा पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें:- Bharat Innovation Conclave: बीएचयू में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव मे जुटे सैकड़ों वैश्विक निवेशक

गौर तलब है कि इन दोनों ट्रेनों के ओखा से लेकर राजकोट तक आने वाले स्टेशनों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्टेशन की समय सारणी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें