NSS Shivir: राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
NSS Shivir: मानिक पुर मे आयोजित वी के एम की एन एन एस यूनिट के तत्वावधान मे शिविर का शुभारंभ किया प्राचार्या ने

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 फरवरी: NSS Shivir: वसंत कन्या महाविद्यालय की एन एस एस यूनिट- ई के छात्राओं का, सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ. इस विशेष शिविर का आयोजन ग्राम मानिकपुर, मंडुआडीह के प्राथमिक विद्यालय में किया गया है. शिविर का शुभारंभ मंडुआडीह प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य और इतिहास विभाग के डॉ शशिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

प्रारंभ में स्वयं सेविकाओं ने सामूहिक रूप से एन.एस.एस. लक्ष्यगीत का सस्वर गान किया. डॉo शशिकेश ने स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और कार्य पद्धति से स्वयं सेविकाओं को परिचित कराया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने स्वयं सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मंडुआडीह प्राथमिक विद्यालय और ग्रामीण अंचल से परिचय कराया.
यह भी पढ़ें:-
Make in India: मोबाइल मैनुफच्यूरिंग मे भारत का दुनिया मे बजा डंका
PM Modi in Mahakumbh: संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है: पीएम
विद्यालय के प्रांगण में विशेष शिविर का मैनुअल पंजीकरण और माई भारत एप पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया गया । अपराह्न में राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सप्त दिवसीय शिविर की कार्ययोजना तैयार की गई.
स्वयंसेविकाओं के बीच एनएसएस डायरी और बैज का वितरण किया गया और उन्हें दी गई डायरी में, दैनिक गतिविधियों का विवरण दर्ज करने के लिए निर्देशित किया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें