New Municipal Commissioner of Kashi: काशी के नये नगर आयुक्त बने हिमांशु नागपाल
New Municipal Commissioner of Kashi: घाटों की स्वच्छता और गंगा की पवित्रता बनाये रखने हेतु चलेगा विशेष अभियान
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
  वाराणसी, 31 अक्टूबर: New Municipal Commissioner of Kashi: नगर निगम के नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अपनी कार्य प्राथमिकताएँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता, सड़क मरम्मत और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि लिगेसी वेस्ट निस्तारण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। वाराणसी की फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नव विस्तारित वार्डों में विकास कार्य प्राथमिकता पर होंगे तथा चल रही परियोजनाओं को गति दी जाएगी। साथ ही नए प्रोजेक्ट लाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। पार्किंग व्यवस्था को सुधारने और अवैध पार्किंग पर सख्ती की बात करते हुए उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि घाटों की सफाई और गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा फोन कॉल का जवाब अवश्य दिया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्यों को तेजी से कराया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


