National Seminar at Vasant Women College: वसंत महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 3 नवंबर को…
National Seminar at Vasant Women College: नई शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी मे ख्याति प्राप्त विद्वानों की होंगी भागीदारी
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 नवंबर: National Seminar at Vasant Women College: भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित तथा शिक्षा विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी., वसंत महिला महाविद्यालय (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विशेषाधिकार के अंतर्गत) A+ ग्रेड के साथ नैक द्वारा मान्यता प्राप्त, के.एफ.आई., राजघाट, वाराणसी द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020: 21वीं सदी की परिवर्तनकारी शिक्षण पद्धति” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 3-4 नवंबर को किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी की संरक्षिका महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो. अलका सिंह, संयोजिका प्रो. मीनाक्षी बिस्वाल तथा समन्वयक प्रो. सीमा श्रीवास्तव हैं। इस संबंध मे प्रोफ़ेसर मीनाक्षी ने बताया कि, संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. लता पिल्लई (पूर्व नैक परामर्शदात्री), प्रो. श्रीकांत मूर्ति (कुलपति, एस.एस.एस.यू.एच.ई., कलबुर्गी, कर्नाटक) एवं प्रो. अंजलि वाजपेई (अध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख, शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी) होंगे।
प्रतिभागियों में प्रशासक, शिक्षाविद, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के शिक्षण संकाय, अनुसंधान विद्वान, स्नाकोत्तर के विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और देश के अन्य उच्च शिक्षाविद् शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एन.सी.ई.आर.टी. एवं नीपा के सदस्य भी संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे।
संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालती हुई प्रोफ़ेसर सीमा ने बताया कि, 21वीं सदी की परिवर्तनशील शिक्षाशास्त्र की अवधारणा के बारे में जागरूक करना, शिक्षाशास्त्र में परिवर्तन की आवश्यकता और महत्व को समझना, विभिन्न शिक्षाशास्त्रों से परिचित होना: सामाजिक, आलोचनात्मक, पर्यावरणीय, सांस्कृतिक रूप से उत्तरदायी और शांति शिक्षण पद्धति को समझना, सीखने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करना, अनुभवात्मक शिक्षण रणनीतियों को विस्तृत करना, सीखने में मूल्य एकीकरण और समग्र विकास की योजना बनाना, इक्कीसवीं सदी में प्रचलित व जरूरी शिक्षण-कौशल और डिजिटल शिक्षण के महत्व पर चर्चा करना, ओबीई डिजाइन आदि मंथन के प्रमुख विषय हैँ।
संगोष्ठी में देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षाविद् सम्मिलित होंगे।
क्या आपने यह पढ़ा…. PM Addresses Athletes Participating in Asian Para Games 2022: प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित किया
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें