MP Sports Competition in Varanasi: वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
- प्रतियोगिता 18 व 19 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, लालपुर में होगी
MP Sports Competition in Varanasi: 100मी0 दौड़, गोला फेंक, लम्बीकूद, व्हील चेयर रेस व कबड्डी की प्रतियोगिता मैं दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन
वाराणसी, 10 अक्टूबर: MP Sports Competition in Varanasi: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 के आयोजन में दिव्यांगजनों का भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत 100 मी0 दौड़, गोला फेंक, लम्बीकूद, व्हील चेयर रेस व कबड्डी की प्रतियोगितायें पुरुष व महिला वर्ग में करायी जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि, इन सभी प्रतियोगितायें 18 व 19 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, लालपुर में आयोजित होना सुनिश्चित है। प्रतिभागी स्वयं डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में उपस्थित होकर अपनी प्रविष्टि 15 अक्टूबर को अपरान्ह 04:00 बजे तक कार्यालय में दे सकते है तथा प्रतियोगिता स्थल पर भी प्रविष्टि दे सकते हैं।
दिव्यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता हेतु रामप्रकाश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मो0न0-9721888555, डा० मंजूर आलम अंसारी, उप कीड़ाधिकारी, मो0न0-9997656698 व अकरम महमूद, उप कीड़ाधिकारी मो0न0-8004541891 को नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नामित करते हुए अपनी देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
क्या आपने यह पढ़ा… Under Construction Projects in Varanasi: वाराणसी में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने का निर्देश
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें