Minister Ravindra Jaiswal

Minister Ravindra Jaiswal: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विभिन्न सड़को का किया शिलान्यास

Minister Ravindra Jaiswal: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर, वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, पुलिस कमिशनर मोहित अग्रवाल आदि रहे उपास्थित

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 दिसंबर:
Minister Ravindra Jaiswal: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की उपस्थिति में राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविन्द्र जायसवाल द्वारा विभिन्न सड़को एवं नालियों के निर्माण का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें:- BHU Convocation Update: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षांत में प्रदान की जाएंगी 14072 उपाधि

प्रमुख रूप से पुलिस लाइन परिसर में सड़को के लिंक मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं आर॰सी० सी० नालियों का जिसकी लागत 191.55 लाख है, शिवपुर आवासीय योजना के अंतर्गत बने एम०आई०जी० (42 फ्लैटों) के पीछे बने सर्विस लेन पर स्टेडियम रोड के दोनों पटरियों एवं पार्क रोड साइड 450 मी० इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने व पूर्व स्थापित टाइल्स के पुनर्स्थापन के कार्य का जिसकी कुल लागत 43.71 लाख है.

Buyer ads

इसके अलावा गौतम गार्डन कॉलोनी शिवपुर बाई पास प्लॉट डी 74 के पास सड़क के निर्माण कार्य का जिसकी लागत 5.36 लाख है का शिलान्यास किया गया तथा वी०डी०ए० कॉलोनी शिवपुर में मिनिस्टेडियम के पास दो पार्कों के जीर्णोद्धार जिसकी लागत 9.69 लाख है का लोकार्पण किया गया l

मौके पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा तथा सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा उपस्थित रहे l

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें