Mau Family planning program: परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ी- चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार
- छोटा परिवार-सुखी परिवार के सपने को किया साकार
Mau Family planning program: कोपागंज ब्लॉक में हर महीने प्रत्येक मंगलवार और प्रत्येक शुक्रवार को होता है नसबंदी शिविर का आयोजन
मऊ, 24 फरवरीः Mau Family planning program: परिवार नियोजन कार्यक्रम (Mau Family planning program) को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के कोपागंज ब्लॉक में हर महीने प्रत्येक मंगलवार और प्रत्येक शुक्रवार को विशेष नसबंदी शिविर आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार (22 फरवरी) को आयोजित शिविर में 61 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन भी सुनिश्चित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ की सोच को साकार बनाने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सेवाओं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत कोपागंज ब्लॉक के विभिन्न गांवों की 61 महिलाओं को नसबंदी की सेवा प्रदान की गई। नसबंदी अपनाने पर दी जाने वाली 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके पंजीकृत खाते में नियमानुसार भेज दी जायेगी।
डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोपागंज ब्लॉक अंर्तगत प्रसव इकाईयों पर समस्त अस्थायी विधियां यथा पीपीआईयूसीडी, अंतराल आईयूसीडी, अन्तरा त्रैमासिक इन्जेक्शन, छाया साप्ताहिक गोली, कंंडोम, माला-एन गर्भनिरोधक गोलियां आदि की सुविधा है। इन्हें अपनाकर “छोटा परिवार सुखी परिवार” बनाया जा सकता है।
क्या आपने यह पढ़ा…… National Seminar by Urdu Department of Vasanta College: वसंता कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ
सर्जन डॉ इरशाद अहमद ने बताया कि महिला नसबंदी में एक छोटा सा ऑपरेशन किया जाता है, जो कुछ ही देर में हो जाता है। इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होती है। महिला को किसी भी प्रकार के कामकाज में भी समस्या नहीं आती है और भविष्य में गर्भ ठहरने की समस्याओं से स्थाई छुटकारा मिल जाता है।
पूनम ने बताया कि पति की सहमति के बाद मैंने नसबंदी कराई है। मुझे कोई समस्या नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। निशा मौर्या ने बताया कि मुझे गाँव की आशा कार्यकर्ता से जानकारी हुई थी। डाक्टर को दिखाकर नसबंदी कराया है। यह निःशुल्क है। यह स्वास्थ्य विभाग की अच्छी व्यवस्था है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ मऊ, चीफ फार्मासिस्ट महेंद्र यादव, सुनील कुमार चौधरी, स्टाफ नर्स कंचन समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में सहयोग दिया।