Flower Show

Malviya Flower Show: बी एच यू में मालवीय पुष्प प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

Malviya Flower Show: महामना मालवीय की जयंती पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी मालवीय भवन में 27 दिसंबर तक जारी रहेगा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 दिसंबर:
Malviya Flower Show: तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी – 2023 का उद्घाटन मालवीय भवन प्रांगण में प्रो. विजय कुमार शुक्ल, कुलगुरू, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के कर कमलों द्वारा किया गया. प्रदर्शनी का संयोजन डॉ. आनंद कुमार सिंह, सचिव, मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया.
उद्घाटन के अवसर पर प्रो. ए. के. नेमा, छात्र अधिष्ठाता, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, अभय कुमार ठाकुर, वित्त अधिकारी, प्रो. एस. वी. एस. राजू, निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान, प्रो. ए. एस. रघुवंशी, निदेशक, पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान, प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, निदेशक, विज्ञान संस्थान, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एस. पी. सिंह, अश्विनी कुमार देशवाल, वरिष्ठ अधिकारी (उद्यान), डॉ. ए. के. पाल, उद्यान विभाग, एवं अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी के बारे मे प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह लगाए गए हैँ . गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाइज़, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमले रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किये गए . साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्ज़ियां, मसाले व औषधीय पौधे, जैविक फलदार पौधे, जैविक शाकभाजी, चूल्हा, विभिन्न पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी) बोनसाई औऱ हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पक्षी एवं जल प्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहे।
प्रदर्शनी में गुलाब के निम्नलिखित चर्चित फूल रहे….किंग ऑफ द शो – हाट साट गुलाबी, क्वीन ऑफ द शो – टाप जुमेलिया, प्रिंस ऑफ द शो – टाप पीच सीक्रेट, प्रिंसेस ऑफ द शो – अम्बे रोजिया

Malviya Flower Show Varanasi

प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग / छात्रावास/ उद्यानों के साथ साथ वाराणसी जनपद के विभिन्न संस्थाएं, 39 जी.टी.सी. छावनी परिषद्, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), चन्दौली एवं मऊ, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी, केन्द्रीय कारागार, वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, जिला कारागार, वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, विन्ध्य गुरुकुल कॉलेज, मीरजापुर, स्थानीय नर्सरी, होटल तथा नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिया गया।
पुष्प प्रदर्शनी में कुल 638 प्रतिभागियों ने भाग लिया कि विभिन्न समूहों में लगभग 7936 प्रदर्शों को प्रदर्शित किया गया, जोकि गत वर्ष से अधिक है.

Actor KRK Arrest: बॉलीवुड अभिनेता केआरके हुआ गिरफ्तार, सलमान खान को बताया वजह…!

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें