Mahamana malaviya jayanti: बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न महामना मालवीय जयंती पर विविध कार्यक्रम
Mahamana malaviya jayanti: मालवीय जयंती पर महामना के जीवन पर स्वतंत्रता भवन में 24 दिसंबर को होगा नाटक का मंचन
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 दिसंबर: Mahamana malaviya jayanti: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र द्वारा महामना जयंती सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियां आयोजित हो रही हैं।
इसी क्रम में महामना के जीवन पर आधारित एक नाटक “महामनाः धारा के विरुद्ध, समय के साथ” का मंचन 24 दिसंबर को सायं 6 बजे से स्वतंत्रता भवन में किया जाएगा। इस नाटक को प्रो. मंजीत चतुर्वेदी, पूर्व संकाय प्रमुख, सामाजिक विज्ञान संकाय, द्वारा रचित किया गया है।
अंग्रेजी विभाग, कला संकाय के शोध छात्र रवि कुमार राय ने नाटक का निर्देशन किया है। नाटक में महामना के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके संघर्ष व प्रयासों की झलक परिलक्षित होगी।
क्या आपने यह पढ़ा…. Research Project the ministry of education: बीएचयू के शोधार्थिओं को मिला शिक्षा मंत्रालय का शोध परियोजना