kumbh

Maha Kumbh Road Show: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निकला चलो महाकुंभ रोड शो

Maha Kumbh Road Show: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत रोड शो का किया गया भव्य आयोजन

  • नदेसर स्थित होटल ताज से निकले रोड शो को डी एम एस. राजलिंगाम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जनवरी:
Maha Kumbh Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे महाकुंभ के दिव्यता और भव्यता को जन जन मे प्रचारित करने हेतु, रविवार को आकर्षक रोड शो निकाला गया. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत निकले रोड शो का शुभारंभ, होटल ताज वाराणसी से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया।

BJ ADVT

रोड शो होटल ताज वाराणसी से होते हुए शास्त्री घाट पर जाकर समाप्त हुआ. रोड के माध्यम से महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति सेवा भाव रखने तथा महाकुंभ 2025 में प्रतिभाग करने का आग्रह काशी वासियों से किया गया। रोड शो में मुख्य रूप से वी टी जी, टी डब्लू ए , बी एच यू एवं काशी विद्यापीठ के पर्यटन प्रबंधन के विद्यार्थियों के साथ-साथ, पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमियों, गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारी गण शामिल रहे. नेपाल से आये टूर आपरेटर्स के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी रोड शो मे भाग लिया .

रोड शो में मुख्य रूप से राजेंद्र रावत (उपनिदेशक, पर्यटन), नवीन सिंह पर्यटन अधिकारी वाराणसी, डॉ0 सुरेन्द्र पाल, सहायक निदेशक सूचना, डॉ प्रवीण राणा ( एसोसिएट प्रोफेसर, बी एच यू ), डा ज्योतिमा (असिस्टेंट प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ), संतोष सिंह अध्यक्ष वी टी जी, अनिल त्रिपाठी महामंत्री वी टी जी, हरिश्चंद्र भारद्वाज, नौनिहाल सिंह, दिनेश तिवारी आदि सम्मिलित रहे। अवसर पर नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल का शास्त्री घाट पर, काशी के पारंपरिक तरीके माथे पर चंदन व अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें