Language Teaching Workshop in Varanasi: वाराणसी में भाषा शिक्षण कार्यशाला का छठवां दिन
Language Teaching Workshop in Varanasi: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की प्रोफेसर अलका रानी सक्सेना का सारगर्भित वक्तव्य
- भाषा में उद्देश्य पूर्ण मापन विधि पर विस्तार से प्रकाश डाला मुख्य अथिति ने
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 अप्रैल: Language Teaching Workshop in Varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय में भाषा शिक्षण पर चल रहे साप्ताहिक कार्यशाला के छठवें दिन प्रोफेसर अलका रानी सक्सेना ने सारगर्भित व्याख्यान दिया. आपने भाषा में उद्देश्य पूर्ण मापन विधि का किस प्रकार निर्माण किया जाए.. इस पर विस्तार से प्रकाश डाला.
वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट में भाषा शिक्षण पर सप्त दिवसीय कार्यशाला के छठवें दिन की मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शिक्षा विभाग की डॉ0 अलका रानी सक्सेना थी . आपने भाषा शिक्षण में मापन किस प्रकार किया जाए और मापन विधि को किस प्रकार समृद्ध बनाया जाए कि वह अपने उद्देश्य को पूरा कर सके… भाषा के परीक्षण के बाद उसे किस प्रकार सुधारा जाए…. इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
आपने पाठ योजना किस प्रकार बनाई जाए उसमें प्रश्नों का चयन किस प्रकार किया जाए और अंत में मूल्यांकन किस प्रकार किया जाए पर चर्चा परिचर्चा की।आरम्भ में शिप्रा सेठ ने मंगला चरण प्रस्तुत किया. सुश्री रंजीता मारक ने मुख्य अतिथि का विस्तृत परिचय दिया. अंत में डॉ0 विभा सिंह पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.