Kedarnath heli service

Kedarnath heli service: केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां करें आवेदन

Kedarnath heli service: तीर्थ यात्री बुकिंग के लिए https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइड पर आवेदन कर सकते हैं

उत्तराखंड, 28 सितंबरः Kedarnath heli service: केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई हैं। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पहली अक्टूबर से यह सेवा शुरू हो जाएगी। तीर्थ यात्री बुकिंग के लिए https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइड पर आवेदन कर सकते हैं।

Kedarnath heli service: उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार ने 18 अक्टूबर से चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी। परंतु अभी तक केदारनाथ धाम के दर्शन करने जानेवाले यात्रियों को हेली सेवा की सुविधा नहीं मिल पाई हैं। मई में चारों धामों के कपाट खुलने से पहले यूकाडा ने हेली सेवा संचालन की तैयारियां कर ली थी।

क्या आपने यह पढ़ा… world heart day: सभी हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 29 सितंबर को मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस

गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना हैं। इससे पहले वेबसाइड पर हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जिस पर करीब 1100 तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग भी करा ली थी, लेकिन चारधाम यात्रा पर रोक होने चलते बुकिंग रद्द कर यात्रियों को उनके पैसे वापस लौटा दिये गये थे।

बदरीनाथ धाम में धीरे-धीरे तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने लगी हैं। सोमवार को 920 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। धाम में दिनभर धूप खिली रही। वहीं 566 तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए।

Whatsapp Join Banner Eng