Kaustubh Jayanti Festival

Kaustubh Jayanti Festival: बी एच यू संगीत एवं मंच कला संकाय के कौस्तुभ जयंती महोत्सव का शुभारंभ 22 अगस्त को

Kaustubh Jayanti Festival: उद्घाटन समारोह मे संगीत क्षेत्र की विभूतियों एवं विशिष्ट जनो को कौस्तुभ रत्न से किया जायेगा सम्मानित

  • वर्ष पर्यंत चलने वाले कार्यक्रम मे ख्याति प्राप्त कलाकार एवं विद्वान करेंगे शिरकत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 अगस्त:
Kaustubh Jayanti Festival: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय ने अपने स्थापना के 75 वें वर्ष मे प्रवेश किया है. संकाय के इस गौरवशाली उपलब्धि के अवसर पर, वर्ष पर्यंत कौस्तुभ जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कौस्तुभ महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 22 अगस्त को होगा. उक्त जानकारी संगीत एवं मंच कला संकाय की डीन प्रोफेसर संगीता पंडित ने पत्रकार वार्ता मे दी.

प्रोफेसर संगीता ने आगे बताया कि, संगीत एवं मंचकला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से सांगीतिक यात्रा पूर्ण करते हुए 75 वें साल में प्रवेश कर रहा है जिसे कौस्तुभ जयंती के रूप में संगीत एवं मंचकला संकाय बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मना रहा है। इस संकाय में बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार जिनमें प्रमुख रूप से पंडित ओंकारनाथ ठाकुर पद्मश्री, पंडित बलवंत राय भट्ट पद्मश्री, प्रोफेसर प्रेमलता शर्मा जी, पंडित लालमणि मिश्रा, एन० राजम पद्मभूषण, पंडित चित्तरंजन ज्योतिषी, पंडित राजेश्वर आचार्य पद्मश्री, पंडित ऋत्विक सान्याल पद्मश्री, सोमा घोष पद्मश्री जैसे विलक्षण व्यक्तित्व जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें:- Revenue Collection: बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर राजस्व वसूली सुनिश्चित किया जाय: डा. रजनीश दुबे

जिनके ज्ञान के अजस्र धारा में प्रवाहमान होते हुए यह संकाय संगीत जगत में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस विशेष “कौस्तुभ जयंती समारोह” के अवसर पर संकाय में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गौरवशाली कुलपति, सुधीर कुमार जैन पद्मश्री मुख्य अतिथि होंगे।

इस विशेष आयोजन में संगीत नाटक अकादमी सम्मान से विभूषित, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष, डा० संध्या पुरेचा सम्मानित अतिथि होंगी। विशिष्ट उपस्थिति बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पंडित साजन मिश्र पद्मभूषण उपस्थित होंगे। इस कौस्तुभ जयंती समारोह के उद्घाटन के विशेष अवसर पर संगीत जगत के कई वरिष्ठ, विद्वान कलाकारों को “कौस्तुभ रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा।

Rakhi Sale 2024 ads

आयेजन समिति में गायन विभाग की अध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख, प्रोफेसर संगीता पंडित, संयोजक एवं प्रोफेसर प्रवीण उद्धव, सह-संयोजक, वाद्य विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर बिरेन्द्र नाथ मिश्र, नृत्य विभाग की अध्यक्ष, डा० विधि नागर सहित संकाय परिवार के सभी शिक्षक और संगीतज्ञ शामिलहैं. पत्रकार वार्ता मे प्रो संगीता के अतिरिक्त प्रो बिरेंद्र नाथ मिश्र, प्रो प्रवीण उद्धव, डॉ विधि नागर और प्रो ज्ञानेश चंद पांडेय आदि उपस्थित थे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें