Kaustubh Jayanti Festival 2308

Kaustubh Jayanti Festival: बी एच यू के संगीत एवं मंचकला संकाय के कौस्तुभ जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Kaustubh Jayanti Festival: उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन तथा विशिष्ट अतिथि संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पूरेचा थी

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अगस्त:
Kaustubh Jayanti Festival: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय के कौस्तुभ जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ पंडित ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में सम्पन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोo सुधीर कुमार जैन (पद्मश्री) कुलपति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि डाo संध्या पुरेचा अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। अतिथियों ने माता सरस्वती, महामना मालवीय एवं पंडित ओंकारनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. परंपरानुसार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गौरव शाली कुलगीत मधुर मनोहर अतीव सुंदर…की लयबद्ध प्रस्तुति, गायन विभाग के छात्र- छात्राओं द्वारा की गई।

गायन विभाग की अध्यक्ष व कौस्तुभ जयंती संकाय प्रमुख प्रो संगीता पंडित ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया. प्रो संगीता ने संकाय के 75 वे वर्ष के प्रारंभ होने पर संकाय की सांगीतिक यात्रा का सिल सिलेवार विवरण प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर संगीत संकाय के गुरुजन एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों को कौस्तुभ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:- Gaushala: प्रदेश में गौशालाओं को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर: पशुधन मंत्री

प्रमुख रूप से पंडित चित्तरंजन ज्योतिषी, पंडित साजन मिश्र , पद्मश्री पंडित राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्रा, डा. प्रेम चंद्र होम्बल, पद्मश्री पंडित रित्विक सान्याल को कौस्तुभ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डा. संध्या पुरेचा, अध्यक्ष केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी एवं मुख्य अतिथि प्रो सुधीर कुमार जैन पद्मश्री ,कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय को कौस्तुभ रत्न से नवाजा गया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ संध्या ने संकाय के 75 वें वर्ष मे प्रवेश करने हेतु बधाई दी. आपने संकाय की डीन प्रो संगीता पंडित के नेतृत्व मे वर्ष पर्यंत चलने वाले कौस्तुभ जयंती समारोह की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए कहा कि, बी एच यू के लिए अत्यंत गर्व का विषय है संगीत एवं मंचकला संकाय का कौस्तुभ जयंती वर्ष मे प्रवेश. संकाय के 74 वर्षो की शानदार एवं गौरव शाली यात्रा ने विश्वविद्यालय परिवार को गौर्वांवित् किया है.

Rakhi Sale 2024 ads

आपने संगीत संकाय प्रमुख प्रो संगीता पंडित को वर्ष भर चलने वाले कौस्तुभ महोत्सव हेतु शुभकामनाएं दी. उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ विधि नागर एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण उद्धव ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद संगीत संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें