beautiful kashi

Kashi Beautification: काशी को सुन्दर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा मे हुई नई पहल

Kashi Beautification: संत अतुलानंद से कचहरी चौराहा तथा चौका घाट से मैदागिन चौराहा तक विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग एवं भूमिगत कार्य शीघ्र होगा शुरू

  • बिजली विभाग के अधिकारीयों ने क्षेत्र का किया गहन निरिक्षण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 नवम्बर:
Kashi Beautification: वाराणसी शहर को सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में वी डी ए द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शिवपुर स्थित संत अतुलानंद स्कूल से कचहरी चौराहा तथा चौका घाट से मैदागिन चौराहा तक के मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग एवं भूमिगत कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र में फैले अव्यवस्थित तारों, पोलों एवं ट्रांसफार्मरों को योजनाबद्ध एवं सौंदर्यपरक रूप से व्यवस्थित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:- Varanasi Under Construction Projects: निर्माणाधीन होटल परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

वीडीए के उपाध्यक्ष पुर्ण बोऱा एवं बिजली विभाग की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा यह निर्देश दिए गए कि प्रस्तावित क्षेत्र में विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग एवं अन्य यूटिलिटी कार्यों का विस्तृत अनुमान (Estimate) तैयार कर सात दिनों के भीतर विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए, ताकि कार्यवाही को समयबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा सके।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें