banaras kavan yatra preparation

Instructions for the safety of Kavad pilgrims: श्रावण मे कावड़ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रशासन ने दिये निर्देश

Instructions for the safety of Kavad pilgrims: जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस आयुक्त ने मोडेला तिराहा और मोहनसराय तक के कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

  • श्रद्धालुओं / कावड़ियों के लिए मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रहेगी: जिलाधिकारी
  • मोडेला तिराहा और मोहनसराय सहित अन्य जरूरी स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 जुलाई:
Instructions for the safety of Kavad pilgrims: श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं / कावड़ियों को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन, जलाभिषेक और सुचारू आवागमन को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मोडेला तिराहा व मोहनसराय तक के कावड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कावड़ यात्रा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये कहा कि जो भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उसे ससमय अवश्य पूर्ण कराया जाये। भास्कर पोखरे के निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत ने बताया कि अस्सी प्रतिशत से ज्यादा कांवड़िये यहीं रुककर पोखरे में स्नान करते हैं और खाना खाते हैं।

ज्यादा भीड़ श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी के एक दिन पहले होता है जिसपर जिलाधिकारी ने वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा और पोखरे की खराब लाईटों को दुरुस्त कराने, परिसर की साफ़ सफाई और पोखरे की बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पार्किंग-व्यवस्था के लिए भास्कर पोखरे से सटे मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज पर सहमति बनी। उन्होंने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक के रोड का निरीक्षण किया और कहा कि श्रद्धालुओं / कावड़ियों के लिए मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रहेगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मोडेला तिराहा और मोहनसराय सहित अन्य जरूरी स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:- New Bridge in Varanasi: बनारस में राजघाट पर बनेगा नया पुल

इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के के सिंह सहित अन्य अधिकारी व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें