India Post signs MoU with VDA: इंडिया पोस्ट का वी डी ए के साथ हुआ समझौता
India Post signs MoU with VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद
- वी डी ए द्वारा मोहन सराय मे विकसित किये जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर मे इंडिया पोस्ट के द्वारा निर्मित होगा लॉजिस्टिक हब
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 अगस्त: India Post signs MoU with VDA: काशी में इंडिया पोस्ट के द्वारा बहु उद्देशयीय लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जायेगा. कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने पुलकित गर्ग, वाईस चेयरमैन वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक हब के लिए स्थान निर्धारित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की।

विदित है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बाबतपुर हवाई अड्डे से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर मोहन सराय में एक ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही वेयरहाउस सुविधा का भी विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग अपने लोजिस्टिक्स सेवा के तहत वाराणसी तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न उत्पादकर्ताओं के तैयार माल को अन्य राज्यों के क्षेत्रों में पहुँचाने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है।
कर्नल विनोद ने बताया कि ई कॉमर्स और ऑनलाइन माध्यम से ख़रीददारी की सुविधा बढ़ने से इंडिया पोस्ट का पार्सल डिलीवरी का कार्य तेज़ी से बढ़ रहा है इस स्थान पर ही दूसरे राज्यों से आने वाले पार्सल और मेल आइटम्स को भी यहाँ सॉर्टिंग के लिए सुविधा हो सकेगी। वाराणसी तथा आस पास के जिलों के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे लकड़ी के खिलौनें, गुलाबी मीनाकारी, भदोही तथा औराई के कालीन, गाज़ीपुर के जूट की वाल हैंगिंग, बलिया की बिंदी तथा जौनपुर की ऊनी दरी आदि के उत्पादकों को सहूलियत होगी, साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले उत्पादों को भी आसानी से बनारस में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- India Post: इंडिया पोस्ट के साथ बढ़ेगा बनारस के उत्पादों का निर्यात: कर्नल विनोद
कर्नल विनोद ने वाईस चेयरमैन वाराणसी विकास प्राधिकरण को इंडिया पोस्ट की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक विशेष सुविधा कैम्प लगाया जाएगा जिसमें आधार कार्ड के संशोधन, डाक बचत खाता, डाक जीवन बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राधिकरण के स्टाफ को मिलेगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें