bhu

IIT BHU: आई आई टी बी एच यू के 51 संकाय सदस्य पेटेंट मिलने पर हुए सम्मानित

IIT BHU: आईआईटी (बीएचयू) ने अनुसंधान और नवाचार दिवस का किया आयोजन

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 सितंबर:
IIT BHU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) के स्वतंत्रता भवन में आयोजित अनुसंधान और नवाचार दिवस के अवसर पर , पिछले एक वर्ष में पेटेंट प्राप्त करने वाले 51 संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया। एसोसिएट डीन (आर एंड डी) प्रो. संतोष कुमार सिंह ने इन विशिष्ट शोधकर्ताओं के नामों की घोषणा की, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, पूर्व निदेशक प्रो. राजीव संगल, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विद्याशंकर एम और डीन (आर एंड डी) प्रो. विकास कुमार दुबे ने संकाय सदस्यों को सम्मानित किया।

प्रो. अरुण प्रसाद – सिविल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. आशीष कुमार मिश्रा – स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रो. अखिलेश कुमार सिंह – स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रो. अलख एन साहू – फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. अमितेश कुमार – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. अंकित गुप्ता – सिविल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. चंदना रथ – स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रो. धनेश तिवारी – रसायन विज्ञान विभाग
प्रो. गिरिजा शंकर महोबिया – मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. ज्ञान प्रकाश मोदी – फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. जहर सरकार – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. जीवन वचन टिर्की – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. ज्योति प्रसाद चक्रवर्ती – केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. कल्याणी मोहंता – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. मानस रंजन माझी – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. मनोज कुमार – केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. मार्शल – स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
प्रो. मोहम्मद इम्तियाज अहमद – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. ओम प्रकाश सिंह – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. प्रदीप कुमार रॉय – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. प्रदीप पाइक – स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
प्रो. प्रीतम सिंह – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
डॉ. आर. के. चतुर्वेदी – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. राजीव कुमार सिंह – विद्युत इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. रवि शंकर सिंह – कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. रवींद्रनाथ चौधरी चंद्रा – कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. साईंराम कृष्णमूर्ति – फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. संजय कुमार सिंह – कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. संजीव कुमार महतो – स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
प्रो. शांतनु दास – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. सरोज कांत पांडा – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. सुबीर दास – गणितीय विज्ञान विभाग
प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव – फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. वकील सिंह – मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. विशाल मिश्रा – स्कूल ऑफ बायोकैमिकल इंजीनियरिंग
प्रो. कुंदन कुमार – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. पी. बाला रामुडु – सिविल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. प्रांजल चंद्र – स्कूल ऑफ बायोकैमिकल इंजीनियरिंग
प्रो. देवेंद्र सिंह – विद्युत इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. नीरज शर्मा – स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
प्रो. प्रदीप कुमार जैन – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा – केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. प्रलय मैती – स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रो. राकेश कुमार मिश्रा – विद्युत इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. राजीव श्रीवास्तव – कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. राम प्यारे – सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. सत्यब्रत जित – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. संतोष कुमार – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. शैलेंद्र कुमार शुक्ला – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
प्रो. सुशील कुमार सिंह – फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग
प्रो. राजीव प्रकाश – स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

BJ ADS

प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान के मिशन को आगे बढ़ाने में अनुसंधान और नवाचार के महत्व पर जोर दिया और संकाय की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे संकाय सदस्यों की उपलब्धियां आईआईटी (बीएचयू) की समर्पण और उत्कृष्टता को परिभाषित करती हैं। उनके नवाचार न केवल शैक्षणिक समुदाय में योगदान देंगे, बल्कि व्यापक समाज के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे। कार्यक्रम का समापन नवाचार और अनुसंधान की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें