IEEE Industry Application: आईईईई इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी के आईआईटी चैप्टर का वर्चुअली समागम
IEEE Industry Application: संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने समारोह की अध्यक्षता की
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 अगस्त: IEEE Industry Application: आईईईई इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी चैप्टर, आईआईटी (बीएचयू) वर्चुअली समागम का उद्घाटन आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के तत्वावधान में हुआ। इस समारोह में आईईईई इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष और अर्लिंग्टन में एनर्जी सिस्टम्स रिसर्च सेंटर, टेक्सास विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. वेई-जेन ली मुख्य अतिथि थे।
IEEE Industry Application: संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में प्रो. एस.एन.सिंह, आईईईई इंडिया काउंसिल इमीडिएट पास्ट चेयर, प्रो. सतीश कुमार सिंह, चेयरमैन, आईईईई यूपी सेक्शन, डॉ. आर.के.सिंह, चेयरमैन, आईईईई आईएएस चैप्टर, आईआईटी (बीएचयू) ने भाग लिया।
IEEE Industry Application: समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. वेई-जेन ली ने मानवता के लाभ के लिए तकनीकी, वैज्ञानिक, साहित्यिक और शैक्षिक विकास के लिए आईईईई इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी की विभिन्न विश्वव्यापी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने उद्योग अनुप्रयोग सोसायटी में शिक्षाविदों, छात्रों और उद्योग कर्मियों के लिए विभिन्न अवसरों की भी जानकारी दी।
क्या आपने यह पढ़ा.. Pandit Deendayal Upadhyay: वाराणसी मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जीवनी पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस का शुभारम्भ
इस अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार जैन, निदेशक, आईआईटी (बीएचयू) ने कहा कि “आईईईई इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा पेशेवर संगठन है, जिसके आधे मिलियन से अधिक सदस्य 150 से अधिक देशों में फैले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अध्याय की गतिविधियों से न केवल इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास पर नजर रखने में मदद मिलेगी, बल्कि देश की स्थानीय जरूरतों से संबंधित विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों को हल करने में भी मदद मिलेगी।
प्रो. एस.एन. सिंह, आईआईटी कानपुर ने आधुनिक विश्व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल डेटा की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन नई तकनीकों से देश की बिजली की समस्या का समाधान किया जा सकता है। इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष, प्रोफेसर आरके सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (बीएचयू) ने कहा कि आईईईई इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी, आईआईटी (बीएचयू) देश के तकनीकी, शैक्षणिक और औद्योगिक विकास के लिए अपनी सार्थक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश के सामाजिक, तकनीकी विकास के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी विनिमय कार्यक्रम के लिए उद्योग अकादमिक पेशेवर बैठक और उद्योग उन्मुख शिक्षण सत्र, विशेषज्ञ पैनल के साथ दिमागी तूफान सत्र जैसी विभिन्न गतिविधियां शुरू की जाएंगी। आईईईई यूपी अनुभाग के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार सिंह, आईआईआईटी इलाहाबाद ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
देेश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें