IDBI Bank: आई डी बी आई बैंक ने चहनिया के प्राथमिक विद्यालय को प्रदान किये टेबल बेंच
IDBI Bank: वी डी ए बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह भोला की पहल पर, प्राथमिक विद्यालय मे टेबल बेंच लगने से बच्चों के खिले चहरे
- बैंक द्वारा (IDBI Bank) सी एस आर के तहत बच्चों को बैठने हेतु नई टेबल बेंच एवं कार्यालय फर्नीचर किया गया प्रदत्त
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 30 जनवरी: IDBI Bank: वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अंबरीश सिंह भोला की पहल पर, चहनिया के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों के बैठने हेतु टेबल बेंच प्रदान किये गये. कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व ( सी एस आर ) के अंतर्गत आईडीबीआई बैंक, सिगरा द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, सैफपुर को 40 स्कूल बेंच, कार्यालय टेबल एवं कार्यालय कुर्सियों का तोहफा प्रदान किया गया. विद्यालय मे पहली बार 40 नई टेबल बेंच लगाये जाने से बच्चों के चहरे खिल उठे.
अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी डी ए बोर्ड के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला, विशिष्ट अतिथि आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक स्वप्निल साहू एवं समाजसेवी आनन्द मोहन सिंह चंदेल ने बच्चो को आशीर्वचन दिया. मुख्य अतिथि श्री भोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में इस प्रकार के सहयोग से, बच्चों को बेहतर संसाधन एवं सकारात्मक वातावरण मिलता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होता है। उन्होंने आईडीबीआई बैंक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें:- IIT BHU E-Bike: आई आई टी बी एच यू के नवोन्मेशी ई बाइक को मिला राष्ट्रीय पेटेंट
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्रबंधक स्वप्निल साहू ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी शिक्षा एवं समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में सहयोग करता रहेगा। विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए आईडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त किया.
अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय सहायक प्रबंधक शिवम प्रताप, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय, प्रधानाध्यापक सुदर्शन यादव, अतुल सिंह रघुवंशी, ए आर पी फैसल उमर, सचिन सिंह, दीपक सिंह, तेजबहादुर शर्मा, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें

