Health Awareness: मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
Health Awareness: वी सी डब्लू की एन एस एस की स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार की जागरूकता हेतु निकाली गई रैली
- मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध इतिहास कार प्रो संजीव कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 अक्टूबर: Health Awareness: वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की एन एस एस के तत्वावधान मे मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. यूनिट–डी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद गुप्ता तथा यूनिट–सी की अधिकारी डॉ. संवेदना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न किया गया।
शुरुआत में एन.एस.एस. की स्वयंसेविकाओं द्वारा एक प्रभावशाली रैली निकाली गई, जो कॉलेज से प्रारंभ होकर अच्युत पतवर्धन विद्यालय, सराय मोहन तक पहुँची। रैली में स्वयंसेविकाओं ने “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” जैसे नारों एवं पोस्टर के माध्यम से समुदाय को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
रैली के उपरांत विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ख्यातिप्राप्त इतिहासकार प्रो संजीव कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. अवसर पर अच्युत पतवर्धन विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन सिंह, तथा स्वीडन की karistaid University के प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित थे। उनके साथ संवाद के माध्यम से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से भी स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सेवा की समझ प्रदान की गई।
शिविर में गाँव की महिलाएँ, विद्यालय की महिला शिक्षिकाएँ, महिला कर्मचारी, और एन.एस.एस. स्वयंसेविकाएँ शामिल हुईं। इन सभी का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और जांच की गई। उन्हें परिवार के स्वास्थ्य इतिहास, संतुलित आहार, और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्याख्यान सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें “संतुलित आहार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं दंत स्वास्थ्य” जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:-
पैनेसिया हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. पल्लवी मिश्रा ने महिलाओं के स्वास्थ्य, विशेषकर गर्भावस्था के दौरान उचित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले पोषण संबंधी सुझाव साझा किए। डॉ. अशुतोष मिश्रा (दंत चिकित्सक) एवं उनकी टीम द्वारा दंत स्वास्थ्य एवं मुखीय स्वच्छता (oral hygiene) पर जानकारी दी गई। उन्होंने दाँतों की सही देखभाल, नियमित जांच और स्वच्छता के महत्व को विस्तार से बताया। यह कार्यक्रम महिलाओं एवं स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने में अत्यंत सफल रहा।
