Gujarat Women Police Constable: कातिलाना तेरी आंखे…आंखे भी करती है बातें…गुजरात महिला पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी फिर विवाद में..!
Gujarat Women Police Constable: गुजरात महिला पुलिस कांस्टेबल अर्पिता चौधरी फिर विवाद में
अहमदाबाद, 01 सितंबरः Gujarat Women Police Constable: सोशल मीडिया ऐप पर कई लोग अपने टैलेंट के वीडियो बनाकर स्टार बन चुके हैं। वीडियो बनाकर विवाद में आने वाली पुलिस कांस्टेबल अर्पित चौधरी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। अर्पिता चौधरी ने पुलिस ड्रेस में बहुचराजी मंदिर परिसर में एक वीडियो बनाया, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया हैं। इस वीडियो में अर्पिता ने बॉलीवुड का एक गाना जोड़ा था।
Gujarat Women Police Constable: बहुचराजी सरपंच देवांग पंड्या ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा है। जिसमें कहा जा रहा है कि अर्पिता चौधरी के वीडियो से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके बाद से सरपंच देवांग पंड्या ने मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।
क्या आपने यह पढ़ा.. Dr J V Modi Resign: सिविल हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ.जे.वी.मोदी ने दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक अर्पिता चौधरी ने एक बार फिर नियम बना दिया है। बहुचराजी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात अर्पिता चौधरी ने फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ड्रेस में चल रही ड्यूटी ने वीडियो बनाया। इससे पहले अर्पिता चौधरी को थाने में टिक-टॉक वीडियो बनाने के आरोप में सस्पेंड किया गया था।
वर्तमान में अर्पिता चौधरी को बहुचराजी मंदिर का जिम्मा सौंपा गया है। बहुचराजी थाने की प्रभारी अधिकारी की जांच में अर्पिता की गैरमौजूदगी पाई गई। थाना प्रभारी द्वारा थाना डायरी में अनुपस्थिति दर्ज की गई हैं।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें