Golden Jubilee Service Week

Golden Jubilee Service Week: वाराणसी विकास प्राधिकरण का स्वर्ण जयंती सेवा सप्ताह

Golden Jubilee Service Week: कंदवा मे आयोजित सेवा सप्ताह चतुर्थ शिविर के मुख्य अतिथि थे विधायक सुनील पटेल

  • Golden Jubilee Service Week: वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती सेवा सप्ताह शिविर मे जन समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण
  • शिविर मे आम जनता की विभिन्न शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण. कुल 300 लोगों की हुई भागीदारी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 अगस्त:
Golden Jubilee Service Week; वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के रूप में प्राधिकरण सेवा सप्ताह का आयोजन 22 अगस्त से लगातार कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्राधिकरण सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में कंदवा में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि सुनील पटेल विधायक रोहनिया, विशिष्ट अतिथि विधायक नीलरतन पटेल, सेवापूरी की पुत्री अदिति पटेल उपस्थित रही।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया . जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद तिवारी द्वारा सर्वप्रथम मंच से उपस्थित जनता को कैम्प के बारे में जानकारी दी गयी l इसी क्रम में सचिव ने बताया कि वी0डी0ए0 वाराणसी के सुनियोजित, सुव्यवस्थित व सुदृढ़ विकास हेतु सतत् प्रयासरत हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण का मुख्य उ‌द्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें योजनाबद्ध तरीके से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना शामिल है। इसी के साथ उपस्थित जनता को अवगत कराया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रदेश में पहला ऐसा प्राधिकरण है जहां वाराणसी की जनता अपना भू-प्रयोग सम्बंधित जानकारी घर बैठे वी0डी0ए0 की वेबसाइट www.vdavns.com से प्राप्त कर सकती है l

मुख्य अतिथि सुनील पटेल ने विचार व्यक्त करते हुए प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह तथा विकास कार्यों की सराहना की. अवसर पर अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया एवं उपस्थित महिलाओं में पौध रोपण हेतु पौधे वितरित किये गये. आयोजित कैम्प में उपस्थित अतिथियों का वी0डी0ए0 सचिव द्वारा शाल, प्राधिकरण स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Rakhi Sale 2024 ads

संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-4 ) प्रमोद तिवारी अवर अभियंता आर0 के0 सिंह व वी0डी0ए0 टीम उपस्थित रहे l
उक्त सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग के द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा कैम्प अवधि में 03 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

संपत्ति अनुभाग द्वारा कुल 03 लाभार्थियों राजकुमार मौर्य, रविशंकर विश्वकर्मा तथा आनद कुमार जायसवाल को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा 01 लाभार्थी जगदीश चन्द्र शेखर को हस्तानान्तरण पत्र दिया गया. कैम्प में 43 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की गयी एवं 03 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये एवं पहले से दाखिल 13 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया. कैम्प में कुल 312 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें