Gold found toilet flush tank of Ahmedabad airport

Gold found toilet flush tank of Ahmedabad airport: अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा गया 45 लाख का सोना, देखें वीडियो कहां छुपाया गया था सोना…

Gold found toilet flush tank of Ahmedabad airport: एयरपोर्ट के टॉयलेट के फ्लश टैंक में सोने के कंगन प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखे गए थे

अहमदाबाद, 02 जनवरीः Gold found toilet flush tank of Ahmedabad airport: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच एयरपोर्ट के टॉयलेट फ्लश टैंक से हाउसकीपिंग स्टाफ को 45 लाख रुपए का सोना मिला। जिसमें 400 ग्राम के दो कंगन और 800 ग्राम सोना प्लास्टिक की थैली में छिपाकर रखा गया था। शौचालय की सफाई के दौरान कर्मचारियों ने फ्लश टैंक खुला पाया और उसकी जांच की। हालांकि बाद में कर्मचारियों ने सोना सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया।

एयरपोर्ट पर नई-नई तरकीबें अपनाई जाती हैं। अब इस प्रकार सोना छिपाकर लाया जाता है इसकी जांच भी इसी दिशा में शुरू की जाएगी। इसके पहले भी सोना बरामद किया गया हैं। परंतु कोई यात्री इस तरह सोना छिपाकर लगाएगा, इस पर मनोमंथन करने की जरूरत हैं। हालांकि आबुधाबी की फ्लाइट से आये हुए एक यात्री ने सोना छिपाया होगा, इसकी भी संभावना व्यक्त की जा रही हैं।

इस तरह शंका होते हाथ लगा सोना…

शौचालय का फ्लश टैंक खुला हुआ था, इसकी जांच करने पर दो प्लास्टिक बैग निकले। इन बैग्स में सोने के दो कंगन बरामद हुए। दोनों कंगन का वजन 400 ग्राम था। हालांकि, एयरपोर्ट के सूत्रों का मानना ​​है कि शौचालय की जांच से पहले अबू धाबी की एक फ्लाइट आ गई और आशंका है कि इस फ्लाइट का कोई यात्री सोना यहां छोड़ गया होगा।

हाउसकीपिंग स्टाफ को मिला सोना

हाउसकीपिंग एक्जीक्यूटिव को एयरपोर्ट से 45 लाख का यह सोना मिला है जिसका वजन 800 ग्राम है। सोना हाउसकीपिंग द्वारा सीमा शुल्क को सौंपा गया है। एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी ने उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर भी दिया। जब सुपरवाइजर इंटरनेशनल टर्मिनल-2 पर पहुंचा तो वह जांच कर रहा था कि कर्मचारियों द्वारा शौचालयों की सफाई ठीक से हो रही है या नहीं। इस दौरान उन्होंने फ्लश खोलकर चेक किया तो उसमें सोना होने का संदेह हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा… Okha-jaipur train schedule change: ओखा से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन…