G Suresh Kumar farewell

G Suresh Kumar farewell: बी एच यू के जी सुरेश कुमार को दी गयी भावभीनी बिदाई

G Suresh Kumar farewell: बी एच यू कुलपति कार्यालय के सहायक कुलसचिव जी सुरेश कुमार को दी गयी भावभीनी बिदाई

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 मई:
G Suresh Kumar farewell: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय में गत 11 वर्षो से सहायक कुलसचिव एवं कुलपति के सचिव के रुप में पदस्थ सुरेश कुमार शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये. अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर उन्हे भावभीनी बिदाई दी गयी।

उल्लेखनीय है कि सुरेश कुमार ने मार्च 1987 से विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं शुरु की। लगभग 37 वर्षो की सेवा के उपरान्त उन्होने अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। कार्यकारी कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, उपकुलसचिव पुण्य मित्र त्रिवेदी, संयुक्त कुलसचिव वित्त डॉ. संजय कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. अभिमन्यु सिंह, पत्रकारिता विभाग के डॉ. धीरेन्द्र राय, कुलपति कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिशिर कुमार सिंह, निजी सहायक विक्रान्त कुशवाहा आदि ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हे विदाई दी.

BJ ADVT

सहयोगियों ने उनकेव्यक्तित्व से सम्बन्धित अनुभव साझा किये। सभी ने कुलपति जी के सचिव के रुप में सफलतम कार्यकाल हेतु सुरेश कुमार के कार्यो की सराहना की।
कुलपति ने सेवानिवृत्ती के उपरान्त कुलपति कार्यालय में ही श्री सुरेश कुमार का पुनर्नियोजना (रीएन्गेजमेन्ट) कर दिया है। फिलहाल सुरेश कुमार ही कुलपति जी के सचिव के दायित्व का निर्वहन करते रहेगेे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें