Financial Assistance for Disabled: पीएम के संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगजनों हेतु आर्थिक सहायता

Financial Assistance for Disabled: सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ 04 योजनाओं में वित्तीय/आर्थिक सहायता

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 जुलाईः Financial Assistance for Disabled: शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में राज्य निधि से दिव्यांगजनों के हितार्थ 04 प्रकार की वित्तीय/आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना है।

उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपनिदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि, उ.प्र. के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु वित्तीय सहायता, उ०प्र के दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित कला/संगीत/नृत्य/फिल्म/थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो।

उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता, दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण के क्रय हेतु वित्तीय सहायता तथा उ0प्र0 के दिव्यांगजन जो गंभीर बीमारियों यथा-कैंसर, थैलीसीमिया प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता आदि के चार श्रेणियों में राज्य निधि से वित्तीय सहायता दी जाती हैं।

इसके लिए इच्छुक दिव्यांगजन घौसाबाद स्थित कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 18 जुलाई तक जमा कर सकते है।

क्या आपने यह पढ़ा… Rally on World Population Day in Varanasi: वाराणसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर निकली रैली

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें