कोरोना संक्रमण बढ़ने से GPSC और सूचना विभाग सहित ये परीक्षाएं (Exam Postponed) स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

(Exam Postponed)

कोरोना संक्रमण बढ़ने से GPSC और सूचना विभाग सहित ये परीक्षाएं (Exam Postponed) स्थगित

गांधीनगर, 08 अप्रैलः बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अप्रैल महीने में आयोजित होनेवाली जीपीएससी की परीक्षा स्थगित (Exam Postponed) कर दी गई है। वहीं आगामी समय में आयोजित होनेवाली विविध स्पर्धात्मक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है।

ADVT Dental Titanium

जिसमें कल आयोजित होने वाली सूचना विभाग कार्यालय की विविध सवर्गे की प्रिलिमिनरी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही जीपीएससी की अप्रैल महीने में आयोजित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अब कब आयोजित की जायेंगी इसकी घोषणा बाद में की जायेगी।

जानकारी के अनुसार सूचना निदेशक कार्यालय के अंतर्गत उपसूचना निदेशक (वर्ग-1), सहायक सूचना निदेशक (वर्ग-2), वरिष्ठ उपसंपादक (वर्ग-3) तथा सूचना सहायक (वर्ग-3) इस प्रकार विविध संवर्ग की भर्ती संबंधी ओजस पर जारी विज्ञापन क्रमानुसार 2/20-21 और 1/20-21 दिनांक 22/01/2021 को जारी की गई थी।

Whatsapp Join Banner Eng

विविध संवर्ग की प्रिलिमिनरी परीक्षा दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होनेवाली थी। परंतु कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को मद्देनजर सावधानी के तहत ये प्रिलिमिनरी परीक्षाएं अन्य सूचना आने तक स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षाओं की तारीख के बारे में ओजस तथा हमारी वेबसाइड www.gujaratinformation.gujaarat.gov.in पर देंखते रहें।

यह भी पढ़ें.. श्रीलंका (Sri Lanka) के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हंगामा, एक के सिर से ताज छीनकर दूसरे के सिर पर रखा गया, पढ़ें पूरी खबर