Environmental Awareness Program: वी सी डब्लू में पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न
Environmental Awareness Program: महाविद्यालय के प्रागंण में पर्यावरण रक्षा हेतु छात्राओं ने बनाये आकर्षक पोस्टर एवं इको-चैम्पियंस का हुआ चयन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 मई: Environmental Awareness Program: वसंत महिला महाविद्यालय में एन्वायरमेंट क्लब द्वारा पर्यावरण रक्षा हेतु जन जगरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अलका सिंह एवं आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मंजरी झुनझुनवाला के निर्देशन में आयोजित पर्यावरण जागरूकता अभियान में महाविद्यालय की 70 छात्राओं ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें:- Review Meeting: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर निर्माण के प्रगति की हुई समीक्षा
वसंता कॉलेज फॉर वुमेन की पर्यावरण प्रेमी छात्राओं ने मिशन लाईफ से प्रेरित होकर, पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े अलग अलग विषयों पर आकर्षक पोस्टर बनाया. मानव जीवन को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने हेतु बनाये गये विभिन्न पोस्टर्स को, छात्राओं ने जागरूकता के लिये परिसर मे प्रदर्शित किया. सर्व श्रेष्ठ पोस्टर्स एवं प्ले कार्ड को निर्णायक प्रो. मंजरी ने पुरस्कृत किया. अवसर पर इको चैंपियंस का चयन किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन एन्वायरमेंट क्लब की संयोजक डॉ रचना पाण्डेय ने किया. अवसर पर एन्वायरमेंट क्लब के सभी सदस्य डॉ आकांक्षा त्रिवेदी, डॉ जितेंद्र लालवानी, डॉ शाहिना तहसीन, डॉ हिना फ़िरदौस, डॉ शिवि तिवारी, डॉ प्रतीक सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह तथा सभी छात्रायें उपस्थित थी.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें