Eleventh Foundation Day celebrations concluded: एकादश स्थापना दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न
Eleventh Foundation Day celebrations concluded: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रामनगर का एकादश स्थापना दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न
36वीं वाहिनी पी ए सी परिसर स्थित रविंद्रालय मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एम्बिशन कॉलेज के निदेशक सुभाष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुरारी लाल यादव एवं अध्यक्षता किया प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो शंकर राम ने
- संस्था के द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का किया गया सम्मान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 नवंबर: Eleventh Foundation Day celebrations concluded: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रामनगर का एकादश स्थापना दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. 36वीं वाहिनी पी ए सी रामनगर परिसर स्थित रविंद्रालय ऑडिटोरियम मे आयोजित समारोह के मुख्य अथिति एम्बिशन कॉलेज के निदेशक सुभाष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी मुरारी लाल यादव तथा अध्यक्षता किया प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर शंकर राम ने. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, महामंत्री बाल किशुन दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष गुलाब चंद ने समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिवार और समाज के स्तंभ होते हैं. जिस परिवार मे बुजुर्गों का सम्मान होता है, वहाँ समृद्धि और खुशहाली होती है. आपने इस बात पर चिंता प्रकट किया कि, बदलते परिवेश मे बुजुर्गों के देखभाल के प्रति परिवारों मे उपेक्षा बरती जा रही है. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुरारी लाल यादव ने समिति के कार्यों की सराहना की. आपने संस्था को अपना हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

अवसर पर सम्मानित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम शंकर सिंह ने समाज मे वरिष्ठ नागरिकों की महत्ता और उपयोगिता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया. आपने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य मे, नागरिक समिति के प्रगति हेतु महत्वपूर्ण सूत्र वाक्य प्रस्तुत किया.
अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर शंकर राम ने समिति के उत्कृष्ट कार्यो हेतु पदाधिकारियों को साधुवाद दिया. आपने समाज और राजनीति मे आई चारित्रिक गिरावट पर अपनी गहरी निराशा व्यक्त की. प्रो शंकर ने समिति के उत्थान हेतु समाज के हर वर्ग को मदद करने की अपील किया.
अवसर पर डॉ राम चंद्र शुक्ल, उपाध्यक्ष प्रदुमन सिंह, डॉ श्रीमित्र आर्य. सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किया. प्रारंभ मे मंचासीन अतिथियों का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों ने किया. अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह स्वागत उद्बोधन दिया. संचालन डॉ राम लोचन यादव एवं डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विद बाल किशुन दीक्षित ने दिया. अवसर पर भारी संख्या मे संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें