DM Varanasi

DM Varanasi: वाराणसी के डी एम ने एस आई आर कार्यों का किया औचक निरीक्षण

  • DM Varanasi: किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश ASD श्रेणी में मार्क किया गया है तो उसे तत्काल रोल बैक करें: डीएम सत्येंद्र कुमार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 दिसम्बर:
DM Varanasi: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कंपोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी, शिवपुर (कांशीराम आवास इन्द्रपुर,वाराणसी) का औचक निरीक्षण किया गया और बूथवार ASD (अनुपस्थित एवं शिफ्टेड तथा मृत्यु) श्रेणी के मतदाताओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने एएसडी के तहत भरे गए एसआईआर प्रपत्रों को भी चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ से कहा कि जिन मतदाताओं के एस आई आर फॉर्म अभी जमा नहीं हुए हैं उनके घर-घर पहुंचकर कर सत्यापन करें और फॉर्म अपलोड करते समय नाम कटे मतदाता का कारण सहित डिटेल रिपोर्ट साझा करें। कोई भी पात्र मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश ASD श्रेणी में मार्क किया गया है तो उसे तत्काल रोल बैक करें, इस बात का सभी लोग ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें:- South Indian dance artists: नमो घाट स्थित मुक्ताकाशी प्रांगण में दक्षिण भारतीय कलाकारों की नृत्य देख भाव-विभोर हुए पर्यटक

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बूथवार गणना प्रपत्र वितरित किये गये उसे 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कराते हुए जिन मतदाताओं द्वारा अब तक अपने गणना प्रपत्र वापस जमा नही किये हैं या ऐसे मतदाता जो अनुपस्थित थे या दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए हैं या जिसकी मृत्यु हो गयी है या दोहरी प्रविष्ठि है, ऐसे लोगो के गणना प्रपत्र ASD (अनुपस्थित एवं शिफ्टेड तथा मृत्यु) डाला गया है उन सभी ASD मार्क मतदाताओं के घर जाकर पुनः चेक कर सत्यापन करा लिया जाय और स्थानीय परिवार या संबंधित परिवार या किसी पड़ोसी व्यक्ति के हस्ताक्षर करवा ले। उन्होंने एएसडी श्रेणी में मार्क मतदाताओं के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो मतदाता ढूँढे नहीं मिल रहे हैं,उनमे से ज्यादा से लोगों को चिह्नित कर गणना प्रपत्र भरवाया सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने बूथ से संबंधित बीएलए के साथ बैठक कर ASD मतदाता के संबंध में चर्चा कर लें और उसकी सूची भी उन्हें उपलब्ध करा दें तथा उस सूची को अपने बूथ पर चस्पा भी करें। उन्होंने कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का अवलोकन किया।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें