DM Instructions: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
DM Instructions: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लंका थाने में सुनी जनसमस्याएं
- राजस्व-पुलिस की टीम मिलकर सही व्यक्ति को दिलाएं न्याय :डीएम

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 जून: DM Instructions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने डीसीपी काशी गौरव वंशवाल के साथ लंका थाने पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना।

उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पिछले समाधान दिवसों में आई शिकायतों के निस्तारण की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:- Shri Bharat Dharma Mahamandal: श्री भारत धर्म महामंडल का 125 वाँ स्थापनौत्सव संपन्न
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो। कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौका मुआयना करके हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। इस मौके पर संबंधित क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें