rabi productivity seminar

Divisional rabi productivity seminar-2021: मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ

Divisional rabi productivity seminar-2021: एफ.पी.ओ. बनाकर कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकती है- कृषि उत्पादन आयुक्त

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 अक्टूबरः Divisional rabi productivity seminar-2021: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन कमिश्नरी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। रबी अभियान को सफल बनाने हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि मण्डल में अधिकतम किसान छोटे जोत के होने के कारण प्रति व्यक्ति कृषक आय कम है, इसके लिए एफ.पी.ओ. बनाकर कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकती है।

Divisional rabi productivity seminar-2021: मण्डल में कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं ब्राण्डिग कराकर बाजार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है जिससे कृषक अपना उत्पाद उचित मूल्य पर बेच कर लाभ प्राप्त कर सके। जनपद स्तर पर पंचवर्षीय कृषि उत्पादन योजना बनाने की आवश्यकता है जिसमें ब्राडिंग एवं मार्केटिंग पर जोर दिया जाय। सोलर इरीगेशन पम्प सर्विस सेन्टर मण्डल स्तर पर स्थापित किया जाय, जिससे स्थापित सोलर पम्प खराब होने की दशा में ससमय कृषक उसका मरम्मत करा सके।

क्या आपने यह पढ़ा… Festival trains extended: पश्चिम रेलवे द्वारा 5 जोड़ी त्योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

तिलहन विशेष अभियान के तहत सरसों के क्षेत्रफल में वृद्धि कर अधिक पैदावार किये जाय। जैविक खेती हेतु गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों से प्राप्त जैविक कृषि उत्पाद हेतु बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।अधिक पराली जलने वाली क्षेत्रों को चिन्हित कर घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी अनुश्रवण किया जाय तथा पराली को गो-आश्रय स्थल तक पहुचाने की व्यवस्था की जाय।

इस वर्ष अनुकूल जलवायु होने के कारण धान के उपज मैं काफी वृद्धि होने की प्रबल सम्भावनाए है, अतः धान कय केन्द्रों की संख्या बढाये जाय। कय केन्द्रों पर कृषकों को गुमराह कर उनके उत्पाद को अन्यत्र बेचने हेतु प्रोत्साहित करने वाले एजेण्डों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। उप कृषि निदेशक एके सिंह, जिला कृषि अधिकारी सहित सिंचाई विभाग, नलकूप आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng